महासमुंद:- सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम पंचायत भोरिंग को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की वहीँ, नगर पालिका महासमुंद को नगर पालिक निगम बनाने की घोषणा की है। महासमुंद में कंपोजिट बिल्डिंग के निर्माण को अगले वर्ष के बजट में शामिल करने की घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने की है।
सीएम ने कहा, हमारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। अभी नीति आयोग ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में पांच सालों में 40 लाख लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं। कबीरधाम, सरगुजा और दंतेवाड़ा में 23 से 25 प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती मना रहे हैं। इस अवसर पर न्याय योजनाओं की राशि वितरित की गई है। नवीन राजस्व कार्यालयों का शुभारंभ किया गया है। किसान, मजदूर, गरीब और गौपालकों को 2055.60 करोड़ की राशि सीधे उनके खाते में भेजी गई है।