महासमुंद। प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बसना विधानसभा के ग्राम गोपालपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सब से पहले समाज कल्याण विभाग और श्रम विभाग के हितग्राहियों को मोटराइज सायकिल व चेक का वितरण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर, राजगीत अरपा पैरी का वाचन किया।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शासन के फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से जाना। वहीं ग्रामीणों ने अपनी समस्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इसी कड़ी में शासकीय अमलीडीह की छात्रा ने मुख्यमंत्री से अपने दो शिक्षिकाओं के स्थानांतरण रोकने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने स्थानांतरण रोकने के लिए कलेक्टर को आदेशित किया।
गौरव पथ निर्माण से लेकर हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन तक सौगात
ग्रामीणों से बातचीत के दौरान महंगाई के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंत में विधायक एवं ग्रामीणों की मांग पर बसना को अनुविभागीय कार्यालय का दर्जा देने की घोषणा की।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर भवन का उन्नयन, ग्राम मेमरा हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन, ग्राम लाखागढ़ से राजा सवैइय्या कला तक सड़क निर्माण, देवगांव जलाशय नहर जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य, पिथौरा नगर पंचायत में गौरव पथ निर्माण, बसना में बाजार स्थल में चबूतरा शेड का निर्माण, बाघ नदी में एनीकट निर्माण, ग्राम पंचायत भोकलूडीह में नवीन प्राथमिक स्कूल भवन की घोषणा की साथ ही मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत के सरपंच को वन अधिकार पत्र के लिए अतिशीघ्र प्रस्ताव की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।