नई दिल्ली:– सुशासन तिहार 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के औचक निरीक्षण का दूसरा दिन है, मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर में उतरा है, इस दौरान गांव के पुराने बरगद की घनी छांव में मुख्यमंत्री की चौपाल लगी है। अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों को सुखद आश्चर्य हुआ, सदाबहार फूल की माला और चंदन-आरती के साथ मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।
वहीं मुख्यमंत्री ने गांव में 13वीं- 14वीं शताब्दी में कवर्धा के फणीवंशीय राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर के दर्शन किए, इसके बाद बरगद के नीचे खाट पर बैठकर लोगों से मुख्यमंत्री संवाद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से ग्रामीण अपनी बात साझा भी कर रहे है।
सहसपुर ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री की घोषणाएं
हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन को मिली स्वीकृति
13 वीं-14 वीं शताब्दी में फणी नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की घोषणा
33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की घोषणा
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम सहसपुर के मंदिर को किया पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की घोषणा
कहा- महाशिवरात्रि के मेले में मैं स्वयं आऊंगा
सहसपुर में है प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर