भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। ऐसे में मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में कोटवार और अतिथि विद्वानों के मानदेय बढाने की घोषणा पर निर्णय हो सकता है।
वहीं, आज कैबिनेट में जबलपुर में पोंडा और कटंगी, मऊगंज में देवतालाब, औके ग्वालियर में पिछोर तहसील के गठन के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है। संबल योजना में मजदूर और उनके परिवार के सदस्यों के राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रोत्साहन राशि देने की तैयारी पर भी आज कैबिनेट में चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चिटफंड निवेशकों को जारी करेंगे राशि, विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण
इसके अलावा भी कई अन्य प्रस्तावों पर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनावी साल में लगभग हर सप्ताह ही प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक का आयोजन हो रहा है. इन बैठकों में अहम प्रस्तावों पर मुहर लग रही है।