कोरिया :- सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के दूरस्थ वनांचल गांव माथमौर पहुंचे.मध्यप्रदेश सीमा से लगे इस आदिवासी बहुल गांव में जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरा, ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. लोग पेड़ों से फूल तोड़कर उनका स्वागत करने दौड़ पड़े.कई ग्रामीण भावुक होकर मुख्यमंत्री से गले मिले. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गांव के मध्य महुआ पेड़ की छांव में खाट बिछवाकर चौपाल लगाई. उन्होंने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारों के साथ संवाद की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने गांव के सरपंच को अपने पास बैठाकर स्पष्ट संदेश दिया कि सरकार गांव और पंचायती व्यवस्था को कितना महत्व देती है.
बिजली और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं आई सामने : मुख्यमंत्री ने बताया कि उनका यह दौरा सिर्फ सरकारी योजनाओं की वास्तविक स्थिति को समझने और सीधे आम जनता से जुड़ने के लिए है. ग्रामीणों ने उन्हें बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और राजस्व संबंधी कई समस्याएं बताईं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली की वोल्टेज की गंभीर समस्या है.मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां जल्द ही 33 केवी का सब स्टेशन प्रस्तावित है, जिससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगा.राजस्व से जुड़ी समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण की प्रक्रिया स्वतः होगी, जिससे ग्रामीणों को राजस्व कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए उन्हें 35 किलोमीटर दूर जनकपुर जाना पड़ता है जिस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि गांव के पास ही पोस्टमार्टम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
‘पटवारी यमराज बन गया है’ : ग्रामीणों ने शिकायत की कि स्थानीय पटवारी मनमानी कर रहे हैं. एक ग्रामीण ने कहा कि यहां तो पटवारी यमराज बन गया है. मुख्यमंत्री ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर से तत्काल जांच कर रिपोर्ट मंगाने के निर्देश दिए.गांव के एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत टंकी बनी है, टोटियां लगाई गई हैं, चैम्बर भी बना है, लेकिन पानी की सप्लाई चालू नहीं हुई. कुछ टोटियां सूखी दीवार में ही सीमेंट से बंद कर दी गई हैं.
कई सालों से आश्रम में रह रहा हूं. कई बार आवेदन करने के बाद भी अभी तक निजी आवास नहीं मिला है. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि पात्र व्यक्ति को तत्काल आवास योजना के तहत लाभ दिया जाए- प्रकाश मिश्रा, ग्रामीण
एमसीबी के बाद कोरिया का दौरा : राज्य में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सरकार की योजनाओं के जमीनी असर का फीडबैक लेने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक कोरिया जिले पर पहुंचे. उन्होंने छिंदिया गांव की प्राथमिक शाला का दौरा किया, जहां स्कूल के सामने पेड़ के नीचे चारपाई पर बैठकर उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए.
सीएम का अंदाज लोगों को भाया : मुख्यमंत्री का यह सहज, सादगीपूर्ण और संवादात्मक अंदाज ग्रामीणों को काफी भाया. उन्होंने महिलाओं, किसानों और आम लोगों से सीधी बात करते हुए योजनाओं की स्थिति जानी.इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के मकान बनाए जा रहे हैं, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को निर्धारित राशि नियमित मिल रही है, रामलला दर्शन योजना शुरू हो गई है और मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना भी जारी है.
हमने तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य बढ़ाया है, किसानों से किए गए वादे पूरे किए हैं और महिलाओं को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आर्थिक सहयोग मिल रहा है. शराब घोटाला हो, डीएमएफ घोटाला हो, पीएससी भर्ती घोटाला हो या कोयला घोटाला—इन सभी मामलों में जांच चल रही है. कुछ लोग जेल के अंदर हैं और जो बचे हैं, वे भी जल्द कानून की गिरफ्त में होंगे. कोई जांच ठंडे बस्ते में नहीं डाली गई है.राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है और दोषियों को सजा दिलाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है- विष्णुदेव साय,सीएम
कोरिया जिले को मिलेंगे अधूरे विकास कार्यों के पूरे लाभ : जिला मुख्यालय में नालंदा परिसर का विकास, सड़क चौड़ीकरण और अन्य अधूरे कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा पिछले साल के बजट में भी यह कार्य शामिल थे, इस वर्ष भी इन्हें प्राथमिकता में रखा गया है. नालंदा परिसर हो या शहर की सड़कें हर अधूरा कार्य पूरा किया जाएगा. हमने कोई कोना नहीं छोड़ा है। लोग खुद देखेंगे कि आने वाले समय में कोरिया जिला विकास का एक नया मॉडल बनेगा.
