भिंड। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लड़कियों के हित में बड़ी घोषणा की है। सीएम ने भरें मंच से कहा कि बेटी की शादी में 56 हजार रुपए देने की घोषणा की है। बता दें प्रदेश में लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना चलाई जाती है। योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब निराश्रित ,निर्धन ,जरुरत मंद परिवारों की बेटियों / विधवा महिलाओं / तलाकशुदा महिलाओं की शादी के लिए राज्य सरकार 51 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिसे बढ़ाकर अब 56 हजार देने की घोषणा सीएम ने की है। भिंड में विकास यात्रा का शुभांरभ करने पहुंचे सीएम ने घोषणा की।
इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर कहा कि अब ये मार्च से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अब हवाई जहाज से कराई जाएगी। इसके अलावा लाडली बहना योजना की शुरूआत भी मार्च में होगी। जिसके तहत हर बहनों को एक हजार रुपए महीना दिया जाएगा। गौरतलब है कि सीएम शिवराज प्रदेश की जनता के हित में कई योजना चला रही है। जिसका फायदा समाज के हर वर्ग को दिया जाता है।
बता दें कि आज सीएम शिवराज सिंह भिंड पहुंचे थे यहां सीएम ने विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 5 विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के कार्यक्रम में चंबल संभाग के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र और हितलाभ दिया। कार्यक्रम में भिंड, मुरैना, श्योपुर के लोग शामिल हुए। वहीं सीएम ने 42 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया बता दें इसका 150 करोड़ 98 लाख रूपये की लागत से निर्माण हुआ है। इसी के साथ 79 कार्यों का भी भूमिपूजन किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कई योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद किया।