जशपुरनगर, 2 अप्रैल। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज मंत्रालय महानदी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समस्त कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली।
दिये गये लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के दिये निर्देश, मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 जुर्माना करने के लिए भी कहा गया है, 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के सभी लोगो, वरिष्ठ नागरिकों और छूटे हुए व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने के दिये निर्देश, सप्ताह में सातों दिवस अब लगाया जाएगा कोविड-19 का टिका समीक्षा के दौरान उन्होंने कोविड-19 के टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए रोस्टर अनुसार कार्य योजना बनाकर फ्रंटलाइन वर्कर्स, छुटे हुए अधिकारी कर्मचारी, 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के सभी लोगो, वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण करवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए लोगो को जागरूक करना बेहद जरूरी है इसके लिए लोगो को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि अब अवकाश के दिनों में भी कोविड-19 का टीकाकरण किया जाना है। साथ मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिये हैं।
जशपुर से कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सुथार और नगरपालिका अधिकारी बसंत बुनकर उपस्थित थे।समीक्षा के दौना उन्होंने जिले में मरीजों के सुविधा के लिए रिक्त बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इलाज के लिए जिले के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड और ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करावें।
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 150 टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है और जिसका प्रतिशत 207 है। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने जशपुर जिले में टीकाकरण केन्द्र अधिक संख्या में बनाये जाने की सराहना की और दिये गये लक्ष्य को भी पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक आने के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा।