नई दिल्ली:– ब्रिटेन में आठ ऐसे बच्चों का जन्म हुआ है, जिनमें तीन लोगों के शरीर में मौजूद तत्वों का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा इसलिए किया गया ताकि गंभीर और अक्सर होने वाली जानलेवा बीमारियों को रोका जा सके.
इस प्रक्रिया को ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है. इसमें मां और पिता के एग और स्पर्म को एक डोनर महिला के एग के साथ मिलाया जाता है.
यह तकनीक ब्रिटेन में पिछले एक दशक से क़ानूनी है, लेकिन अब पहली बार इसका सबूत मिला है कि इससे पैदा हुए बच्चे लाइलाज माइटोकॉन्ड्रियल बीमारी से मुक्त हैं.
ये बीमारी आमतौर पर मां से बच्चे में जाती हैं और इस स्थिति में शरीर की ऊर्जा ख़त्म हो जाती है.
इस बीमारी के कारण कुछ बच्चों की जन्म के कुछ ही दिनों के भीतर मृत्यु हो सकती है, या उनके शरीर के कुछ अंग काम करना बंद कर सकते हैं.
अगर पहले बच्चे, परिवार के किसी सदस्य या मां को यह बीमारी हो चुकी हो, तो दंपत्तियों को पता होता है कि उनके बच्चे को भी इसका ख़तरा हो सकता है.
तीन लोगों की इस तकनीक से पैदा हुए बच्चों को अपने माता-पिता से ज़्यादातर डीएनए, यानी उनका जेनेटिक ब्लूप्रिंट मिलता है, लेकिन उन्हें दूसरी महिला से भी लगभग 0.1 फ़ीसदी डीएनए मिलता है. यह बदलाव पीढ़ी दर पीढ़ी आगे भी जाता है.
इस प्रक्रिया से गुज़रने वाली महिलाओं ने क्या कहा?
जिन परिवारों ने इस प्रक्रिया से बच्चों को जन्म दिया है, वे अपनी गोपनीयता की रक्षा के लिए सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं बोल रहे हैं. लेकिन उन्होंने न्यूकासल फर्टिलिटी सेंटर के ज़रिए गुमनाम बयान ज़रूर जारी किए हैं. इसी सेंटर में यह प्रक्रिया हुई थी.
उनमें से एक बच्चे की मां ने कहा, “सालों की अनिश्चितता के बाद इस इलाज से हमें उम्मीद मिली और इस उम्मीद ने हमें हमारा बच्चा दिया.”
उन्होंने आगे कहा, “अब जब हम उन्हें ज़िंदगी और उम्मीदों से भरे हुए देखते हैं तो हमारा दिल कृतज्ञता से भर जाता है.”
उनमें से एक और बच्चे की मां ने कहा, “इस अद्भुत तरक़्क़ी और हमें मिली मदद की बदौलत हमारा छोटा सा परिवार अब पूरा हो गया है.”
उन्होंने कहा, “माइटोकॉन्ड्रियल बीमारी का जो बोझ था, वह अब हट गया है, और उसकी जगह ली है उम्मीद और खुशी ने.”
माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का “ऊर्जा घर” या “पावरहाउस” कहा जाता है. माइटोकॉन्ड्रिया हमारे शरीर की कोशिकाओं के अंदर पाए जाने वाले बहुत छोटे-छोटे अंग हैं. माइटोकॉन्ड्रिया ऑक्सीजन का इस्तेमाल करके खाने को उस ऊर्जा में बदलते हैं जिसे हमारा शरीर ईंधन की तरह इस्तेमाल करता है.
अगर माइटोकॉन्ड्रिया ठीक से काम न करें तो शरीर में इतनी ऊर्जा नहीं बन पाती कि दिल की धड़कन चलती रहे. इसके अलावा इससे दिमाग़ को नुक़सान, दौरे पड़ना, दिखाई न देना, मांसपेशियों में कमज़ोरी और अंगों के फेल होने जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.
कुछ माता-पिता को इन बीमारियों के कारण अपने कई बच्चों को खोने का दर्द सहना पड़ा है.
माइटोकॉन्ड्रिया केवल मां से बच्चे में जाते हैं. इसलिए इस अनोखी फर्टिलिटी तकनीक में माता-पिता के साथ-साथ एक ऐसी महिला का भी योगदान होता है, जो अपने स्वस्थ माइटोकॉन्ड्रिया दान करती है.
क्या है यह तकनीक?
यह तकनीक दस साल से भी पहले न्यूकासल यूनिवर्सिटी और न्यूकासल अपॉन टाइन हॉस्पिटल्स एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट में विकसित की गई थी, और साल 2017 में एनएचएस के तहत एक विशेष सेवा की शुरुआत की गई थी.
मां और डोनर महिला के एग्स को लैब में पिता के स्पर्म के साथ फर्टिलाइज किया जाता है.
भ्रूण तब तक विकसित होते हैं जब तक कि स्पर्म और एग से बना डीएनए, एक जोड़ी अंग नहीं बना लेता. इस प्रक्रिया को प्रो न्यूक्लिआई कहा जाता है. इनमें इंसानी शरीर के बनने की जानकारी होती है, जैसे बालों का रंग और कद.
दोनों भ्रूणों से प्रो न्यूक्लिआई निकाल दिए जाते हैं और माता-पिता के डीएनए को स्वस्थ माइटोकॉन्ड्रिया से भरे भ्रूण के अंदर डाल दिया जाता है.
इस प्रक्रिया से पैदा हुआ बच्चा अपने माता-पिता से जेनेटिकली जुड़ा होता है, लेकिन उसे माइटोकॉन्ड्रियल बीमारी नहीं होती.
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित दो रिपोर्टों से पता चला है कि न्यूकासल फर्टिलिटी सेंटर में 22 परिवार इस प्रक्रिया से गुज़र चुके हैं.
इस तकनीक से अब तक चार लड़के और चार लड़कियों का जन्म हुआ है, जिनमें एक जुड़वां बच्चा भी शामिल है.
एनएचएस हाईली स्पेशलाइज्ड सर्विस फॉर रेयर माइटोकॉन्ड्रियल डिसऑर्डर्स के निदेशक प्रोफेसर बॉबी मैकफारलैंड ने बीबीसी को बताया, “इतने लंबे इंतज़ार और डर के बाद जब इन बच्चों के माता-पिता के चेहरों पर राहत और खुशी देखते हैं, तो यह वाकई एक अद्भुत अनुभव होता है. इन बच्चों को ज़िंदा, स्वस्थ और सामान्य रूप से बढ़ते हुए देखना बेहद सुकून देने वाला है.”
इस तकनीक से अब तक हुए सभी बच्चों का जन्म माइटोकॉन्ड्रियल बीमारी से मुक्त हुआ है और उन्होंने अपनी उम्र के मुताबिक़ विकास के सभी ज़रूरी पड़ाव समय पर पूरे किए हैं.
एक मामले में बच्चे को मिर्गी (एपिलेप्सी) के दौरे पड़ने लगे थे लेकिन बाद वो खुद ही सेहतमंद हो गया. एक और बच्चे में दिल की धड़कन असामान्य पाई गई, जिसका सफलतापूर्वक इलाज चल रहा है.
लेकिन इन दिक्कतों के लिए ख़राब माइटोकॉन्ड्रिया को ज़िम्मेदार नहीं माना जा रहा है.