गौवंशों को कांकेर से ले जाया जा रहा था तेलंगाना
दंतेवाड़ा/गीदम, 22 मार्च। 32 गौवंश का परिवहन कर रहे दो लोगों को नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। गौवंशों को कांकेर से ले जाया जा रहा था तेलंगाना। कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 4,6,10 और छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 (घ) के तहत की गयी कार्यवाही।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल और एसडीओपी चंद्रकांत गवर्णा के मार्गदर्शन में गीदम टी आई जयसिंह खूटे के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पुलिस पार्टी ने पशु तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए पशु तस्करों के कब्जे से 32 गौवंश क बचा लिया।
दरअसल मामला यह है कि मवेशियों से भरे ट्रक को कांकेर से सिद्दीपेट तेलंगाना ले जाया जा रहा था। और इस ट्रक को हैदराबाद निवासी इम्ब्राहिम रिसीव करने वाला था।गौवंशो को कांकेर से तेलंगाना ले जाने के दौरान नगर की रात्रि पेट्रोलिंग पार्टी को संदेह होने पर टीआई के नेतृत्व वाली पेट्रोलिंग पार्टी ने ट्रक को रोककर ड्राइवर से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान गीदम टीआई ने ट्रक ड्राइवर से पूछा कि ट्रक में क्या है तो ड्राइवर ने ट्रक में राशन होने की बात कही।
संदेह के आधार पर ट्रक को चेकिंग के लिये रुकने के लिये कहा गया और ट्रक ड्राइवर ने आगे रुकने की बात कर वह ट्रक को तेज गति से भगाते हुऐ ट्रक को लेकर भाग गया। टी आई गीदम और पेट्रोलिंग पार्टी ने ट्रक का पीछा किया और सुरोखी कैम्प की मदद से घेराबंदी कर ट्रक व चालक को पकड़ लिया गया। और ट्रक में सवार 32 गोवंश मवेशियों को अपने कब्जे में लिया। गीदम टीआई जयसिंह खूटे ने बताया कि ट्रक ड्राइवर सरफुद्दीन गफ्फार पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 24 वर्ष और हेल्पर शंकर केतावत पिता चंदर केतावत उम्र 25 वर्ष को छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 4,6,10 और छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 (घ) के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।