कांकेर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में आयोजित राहुल गांधी की सभा में सीएम भूषेश बघेल ने संबोधित करते हुए प्रदेश में 15 साल चली भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, रमन सिंह ने केवल ठगने का काम किया। 21 सौ में धान खरीदने और 300 रुपए बोनस देने की बात कही पर नहीं दिया। 2014 में डबल इंजन की सरकार बनी तो बोनस देना बंद कर दिया। इसी कारण किसानों को दो साल का बोनस नहीं मिला। इसे देने की घोषणा हमने की, लेकिन केंद्र सरकार ने बोनस देने पर रोक लगा दिया है। इसके लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है पर अभी तक कोई अनुमति नहीं दी।
सीएम बघेल ने कहा, भाजपा किसानों के विरोध में लगातार काम कर रही है। जब कांग्रेस ने कर्जमाफी की घोषणा की तो भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है। रमन सरकार ने चुनाव से पहले खूब राशन कार्ड बनाया पर चुनाव के बाद हजारों राशन कार्ड को निरस्त कर दिया। आदिवासियों के एक लाख एकड़ जमीन छीनने का काम रमन सरकार ने किया।