भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भिलाई पहुचेंगे। टाउनशिप पहुंचकर करोड़ों के कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। साथ ही कई लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पावर हाउस निकट भिलाई नगर निगम द्वारा तैयार किए गए मदर्स मार्केट, सी मार्ट सहित सेफ ड्रिंकिंग वॉटर क्लिनिक का सीएम आज लोकार्पण करेंगें।
आपको बता दें कि नगर निगम द्वारा तैयार किया गया मदर्स मार्केट पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा। सी मार्ट में महिला स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को रखा गया है इनकी बिक्री से महिला स्व सहायता समूह आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
भूपेश बघेल अपने भिलाई दौरे के दौरान बैकुंठधाम भी पहुंचेंगे जहां पर वे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।