भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बेटियों को भारतीय संस्कृति में देवी का दर्जा देते हुए कहा कि बेटियां न केवल परिवार का अभिमान हैं, बल्कि राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का आधार भी हैं। सीएम ने यह भी आश्वासन दिया कि मध्य प्रदेश सरकार बेटियों की प्रगति और उनके सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा, “अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! हमारी संस्कृति में बेटियां देवी का प्रतीक हैं। वे परिवार की शान और राष्ट्र का भविष्य हैं। बेटियों का सशक्तिकरण ही समाज और देश की मजबूती की नींव है। मध्य प्रदेश सरकार बेटियों के सपनों को नई उड़ान देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।
डॉ. मोहन यादव ने अपने संदेश में बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं और नीतियां बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही हैं। इस अवसर पर उन्होंने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
