छत्तीसगढ़ :– कल मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद आज गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे के लिए रवाना हो गए है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि , “मैं जापान और दक्षिण कोरिया जा रहा हूँ। जापान के ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो का आयोजन किया गया है। मैं इसमें भाग लेने जा रहा हूँ। जापान और दक्षिण कोरिया में इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अवसर हैं, और छत्तीसगढ़ में भी इन क्षेत्रों में अपार संभावनाएँ हैं।
सीएम ने कहा हम उद्यमियों को यहाँ निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। नई उद्योग नीति लाने के बाद अब तक 6.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू साइन हो चुके हैं और काफ़ी काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के रूप में यह पहली विदेश यात्रा है…”