उत्तर प्रदेश। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे राज्य में ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ 12 मई को ‘द केरल स्टोरी’ देखेंगे। बता दें कि केरला स्टोरी को सबसे पहले मध्यप्रदेश ने टैक्स फ्री किया था जिसके बाद अब यह फिल्म उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हो गई है।
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करना एक बहुत अच्छा फैसला है। मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश के लोग इस फिल्म को देखें और समझें कि हमारी बहनों ने क्या झेला है। हम भी जाएंगे और फिल्म देखेंगे। पश्चिम बंगाल की जनता इस फिल्म पर प्रतिबंध को स्वीकार नहीं करेगी।
बता दें कि फिल्म को लेकर पूरे देश भर में चर्चा हो रही है। कर्नाटक में चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी इस बारे में बात कर चुके हैं। कई राज्यों में इसे लेकर विवाद है तो वहीँ कई राज्य अब इसे टैक्स फ्री कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने द केरला स्टोरी को राज्य में बैन कर दिया है वहीँ तमिलनाडु में इसकी स्क्रीनिंग नहीं की जा रही है।
मध्य प्रदेश में इसे लेकर राजनीति तेज हो रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को फिल्म की टिकिट भी भेजी है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा – कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी के लिए मैंने फिल्म TheKeralaStory के दो टिकट बुक करवाएं हैं। फिल्म देखने के बाद आपके विरोध का दृष्टिकोण बदल जाएगा।