मध्य प्रदेश:– मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को एक बड़ी घोषणा की। राज्य में पर्यटन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन इंदौर तर देवास और शाहजहांपुर को जोड़कर वृहद औद्योगिक परियोजना बनाई जाएगी। 9000 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र पर इसे विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा इसके साथ ही साथ उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के रास्ते खुलेंगे।
एमपी में लगेगा पेप्सिको का विश्व का सबसे बड़ा प्लांट
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पेप्सी को भारत में अपना दूसरा प्लांट उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी में लगाने वाला है और यह दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा। कंपनी आसपास के किसानों से आलू खरीदेगी और अब किसानों को मंडे जाने की जरूरत नहीं होगी और सबसे बड़ी बात है उन्हें बेहतर कीमत भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन और इंदौर नगर निगम की सीमाओं के बीच 40 किलोमीटर से काम का अंतर रह गया है और देवास भी अब पास आ गया है जिससे भविष्य में सीवर पानी बिजली और सड़क जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए सरकार कम अपोजिट प्लान बनाएगी और इसके तर्ज पर ही इसका विकास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी शेरों की तरह सुविधा मिलेगी और इसके लिए हम लगातार पर्यटन कर रहे हैं ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
