छत्तीसगढ़:– जिला मुख्यालय स्थित बी.आर. साव स्कूल के मतदान केंद्र पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने पहुंचकर सेल्फी बूथ में सेल्फी खिंचवाई और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर कलेक्टर ने नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों तक पहुंचें और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान करना हम सभी का कर्तव्य है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर एक वोट कीमती है और यह राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सफलता जनता की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार, दोस्तों और आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो।
