हिमांशु पाण्डेय
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 19 मार्च। जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी द्वारा आज मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत धनपुर में आंगनबाड़ी केंद्र धनपुर का औचक निरीक्षण किया गया है।
कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत धनपुर के आगनबाडी केन्द्र में 3 से 6 वर्ष के उपस्थित बच्चों के साथ बाल-सुलभ चर्चाएं भी की गई। आंगनबाड़ी केन्द्र में शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा के कार्ड रखे थे, जिसके बारे में कलेक्टर ने बच्चों से सवाल भी पूछे और उन्हें प्रोत्साहित किया। केन्द्र में एनीमिक महिलाये भी उपस्थित थी, जिनके साथ कलेक्टर ने व्यक्तिगत रूप से चर्चा की और उन्हें अपने स्वास्थ्य और खान-पान का उचित रूप से ध्यान रखने की सलाह दी गई। कलेक्टर द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ताओं को सुपोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र की आधारभूत आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली गई और संबंधित अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान मरवाही एसडीएम श्री रवि सिंह सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।