गौरेला पेंड्रा मरवाही 10 अप्रैल 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज जिला अस्पताल और कोविड केयर सेंटर के लिए अग्रसेन भवन गौरेला और अग्रसेन भवन पेंड्रा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल परिसर के सेनेटोरियम को कोविड केयर सेंटर के रूप में बनाते हुए तीस बैड बढ़ाएं जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों के जांच एवं उपचार की सहायता के लिए ऐसे मरीज जिनके पास होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं हो उनके लिए अग्रसेन भवन गौरेला और अग्रसेन भवन पेंड्रा को कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।