मनेंद्रगढ़। शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिले में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है । जारी आदेश के अनुसार एक पाली और दो पाली में चलने वाले स्कूलों का समय बदला गया है। अब टएक पाली में चलने वाली स्कूल सुबह 10:30 बजे से लगेंगी।
वहीं 2 पाली में चलने वाले स्कूलों की पहली पाली सुबह 9 बजे से 12.30 तक लगेगी। वहीं दूसरी पाली 12.45 से शाम 4.15 तक लगेगी। छात्र—छात्राओं के स्वास्थ्य को देखकर यह निर्णय लिया गया है। एमसीबी जिले के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने यह आदेश जारी किया है।

