जशपुर – कलेक्टर महादेव कावरे आज जशपुर विकास खंड के लाइवलीहुड कालेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण करके मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली उन्होंने सेन्टर में भर्ती मरीजों से साफ सफाई भोजन नाश्ता दवाई की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों के लिए सारी व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को दवाई किट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं
साथ ही शौचालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी एसडीएम जशपुर आकांक्षा त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पी सुथार, नगरपालिका अधिकारी बसंत बुनकर उपस्थित थे कलेक्टर ने जिन मरीजों को आईसीयू में रखने की आवश्यकता है उसे रखने के निर्देश दिए हैं साथ ही ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यस्था करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाइवलीहुड कॉलेज में मरीजों की सुविधा के लिए लगाए कर्मचारियों रोशन संजीत मिंज को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण हटाने के निर्देश दिए हैं।