
रीवा/जिले के विभिन्न गेंहू खरीदी केन्द्रों का कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निरीक्षण किया, तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए व्यवस्थित ढंग से किसानों के उपार्जन की खरीदी करायें मनगवां,गंगेव सहित गढ़ एवं सोहागी के उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस में बनाये गये खरीदी केन्द्रों सहित अन्य उपार्जन केन्द्रों में किसानों को ट्रेक्टर के माध्यम से उपज लाने में किसी भी तरह की परेशानी न हो इस बात पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया है,और कहा कि खरीदी केन्द्रों के सामने जमीन को समतल कराते हुए आवागमन के रास्ते को सुगम बनाये तथा खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए बैठने हेतु छाया, पानी तथा शौचालय आदि की उचित व्यवस्था करें खरीदी के संबंध में सभी प्रमुख निर्देश फ्लैक्स तथा बोर्ड लगाकर प्रदर्शित करें।