जशपुर, 8 अप्रैल। जिले में कोरोना की दूसरी लहर में आंकड़ों के हर दिन रिकार्ड टूटने के बाद जशपुर जिला प्रशासन ने टीकाकरण पर जोर देना शुरू कर दिया है।जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए लोगों से अपील की है कि corona जैसे घातक और वैश्विक महामारी से निपटने का टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है और इसके लिए सभी को आगे आना होगा । उन्होंने सोशल मीडिया में जारी एक संदेश में कहा है कि जिनका जन्म 31 दिसम्बर 1976से पहले का होगा उन सभी को टीका लगाया जाएगा ।
आपको बता दें कि जिले में तकरीबन 300 टीकाकरण केंद्र खोले गए है और टीकाकरण को लेकर आमलोगों में जागरूकता भी बढ़ रही है इसलिए कोविड टीकाकरण के आंकड़ों में भी अब हर दिन बढोत्तरी होनी शुरू हो गयी है।
यह बताना जरूरी है कि जिले में कोरोना मरीजो के आंकड़े अब 200 के पार होने लगे है।हांलाकि बुधवार को मरीजो की संख्या 200 से कम याने कूल 167 ही था ।