रिपोर्ट रमाकांत सोनी संभाग ब्यूरो रीवा
रीवा /जिले के कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच/सचिवों को निर्देशित किया है कि ग्रामीण अंचल में आवारा पशुओं के कारण किसानों कि फसलों का लगातार नुकसान हो रहा है, तथा आवारा पशुओं से कई बार व्यक्तियों के साथ गंभीर सड़क दुर्घटनाए टकराने के कारण हो जाती है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन रहता है,किसान अपनी फसल पर निर्भर होकर जीवन व्यतीत करता है फसल ही उसकी नष्ट हो गई तो सारी कल्पनाएं अधूरी रह जाती है इसलिए ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिवों को गांवों में घूम रहे आवारा पशुओं को गांव या गांव के समीप की गौशाला में पहुंचाने की व्यवस्था करें, यह सुनिश्चित करें कि गांव में कोई भी आवारा पशु न मिले, गौशालाओं में अधिकतम क्षमतानुसार गौवंश रखे जाय तथा उनके खाने के लिए भूसा एवं दाना की पर्याप्त समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएं।
यह निर्देश गौवंश के पतिपालको के हित मे जान-माल कृषि फसलों के पैदावार की हो रही नुक्सान की सुरक्षा रक्षा कर नवीन तकनीक से कृषि उत्पादन हेतु प्रोत्साहित करना है यह निर्देश अनिवार्यता मान्य होगा।