
रीवा:कलेक्ट्रोरेट सभागार में आयोजित जल संरक्षण संबंधी समीक्षा बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण की संरचना तैयार कर पानी बचाने का कार्य करें और आमजनों को जागरूक करते हुए इस कार्य में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। भीषण गर्मी व सतही जल का स्तर कम होना यह दर्शाता है कि आगामी वर्षों में हमें पानी के लिए बड़ी समस्या होगी। अत: यह आवश्यक है कि वर्षा के पानी, बहने वाले पानी तथा मकानों से निकलने वाले पानी को सहेजा जाय। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े सहित पीएचई, नगर निगम व सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।