
रमाकांत सोनी : रीवा
रीवा : कलेक्टर मनोज पुष्प ने कलेक्ट्रोरेट परिसर रीवा में जिले के दूरस्थ अंचलों से आने वाले जिले भर के से दूर ग्रामीणांचलों से आने वाले हितग्राहियों समस्याओं के शिकायत कर्ताओं राजस्व संबंधी कार्यों से आए आम नागरिकों के लिये शीतल पेयजल की व्यवस्था हेतु निःशुल्क प्याऊ आरओ वाटर युक्त का शुभारंभ कर जिले वासियों को भीषण गर्मी लू से बचने जिले वासियों को सौगात दी।
उक्त संचालित प्याऊ का संचालन बेनिशन सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वनिगरानी में जन अभियान परिषद व जिला खनिज विभाग के सहयोग से प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला खनिज अधिकारी आरके दीक्षित ने कहा:-
“जल ही जीवन है,, मानव सेवा ही परमेश्वर सेवा है”
