कलेक्टर ने ली जनदर्शन और समय-सीमा की बैठक कलेक्टर के निर्देश पर जनदर्शन में पहुंचे दिव्यांग श्री रामदयाल और पाल सिंह भैना को क्रमशः दी गई ट्रायसायकल और मोटराइज्ड सायकल
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 5 अप्रैल 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में जनदर्शन और समय-सीमा की बैठक ली है । बैठक मे कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों से उनके नोडल ग्रामो मे आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, पेंशन प्रकरण , एनीमिक महिला, कुपोषित बच्चे इत्यादि विभिन्न विषयो पर किए गए कार्यों की जानकारी ली और संबंधित विभागों को समस्याओं के तत्काल निराकरण किये जाने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही कलेक्टर ने जनदर्शन में पहुंचे दिव्यांग श्री रामदयाल और पाल सिंह भैना को क्रमशः ट्रायसायकल और मोटराइज्ड सायकल प्रदान किए जाने के निर्देश दिए।
जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के सामने रखी। इसी तारतम्य में समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनदर्शन में पहुंचे दो दिव्यांग श्री रामदयाल और पालसिंह भैना को क्रमशः ट्रायसायकल और मोटराइज्ड सायकल प्रदान की गई है। साथ ही साथ समाज कल्याण विभाग द्वारा दोनों दिव्यांग व्यक्तियों का यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु आवेदन भी भराया गया है। इसी तरह से जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे अन्य विभिन्न लोगों की समस्याएं कलेक्टर ने विस्तार से सुनी और साथ ही सभी संबंधित विभागों को जल्द से जल्द निराकरण के जाने के निर्देश दिए हैं। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के टीकाकरण की जानकारी लेते हुए सूखा राशन वितरण, आय जाति निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड निर्माण, गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, नामांतरण बटवारा, भू अर्जन के लंबित प्रकरण, धान के स्थान पर अन्य फसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार पट्टा इत्यादि विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी कार्यालयों में 50 प्रतिशत अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यालयों में कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना अनुमति के जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को जिले में कराए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन के दौरान आने वाले सभी लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि निर्देशों का पालन कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों जिनका कोविड टीकाकरण किया जाना है उनका कोविन ऐप में प्री रजिस्ट्रेशन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने रेलवे स्टेशन में रात्रि कालीन के समय भी आने जाने वाले यात्रियों पर निगरानी के लिए ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य एंट्री प्वाइंट्स पर नियुक्त किए गए अधिकारी कर्मचारियों के ड्यूटी नहीं किए जाने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियों को अपने सारे रिकॉर्ड दुरुस्त रखते हुए उचित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आधार प्रविष्टि, किसान किताब इत्यादि की जानकारी लेते हुए विकासखंडवार लंबित कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी राजस्व अधिकारियों के अब तक के उनके एचीवमेंट की जानकारी लेते हुए उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपने लक्ष्य बनाने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि उनके लक्ष्य के अनुरूप उनके कार्यों की मॉनिटरिंग की जा सके। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जनदर्शन और समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी. सी. एक्का, परियोज़ना निदेशक श्री आर. के. खुटे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।