
’त्रिलोचन चक्रवर्ती
ईई सीएसईबी को शीघ्र निराकरण की कार्यवाही के कलेक्टर के सख्त निर्देश |
लो वोल्टेज और और बिजली संबंधित अन्य समस्याओं पर कलेक्टर ने ट्रांसफॉर्मर, विद्युत खंभे लगाने, विद्युत लाइन ले जाने अथवा लाइन बदलने जैसे सभी मामलों पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ईई सीएसईबी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता को संज्ञान में लेकर सूची तैयार की गई है।
सभी विकासखंडों में समस्या के निराकरण पर निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।कलेक्टर ने बैठक में नोडल अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों पर समीक्षा करते हुए कहा कि नोडल अधिकारी एवं विभाग आपस में समन्वय रखें जिससे त्वरित निराकरण किया जा सके। उन्होंने पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सकों की उपस्थिति, समय, फील्ड भ्रमण का रोस्टर चस्पा करने के निर्देश दिए, जिससे पशुपालकों को ज़रूरी परामर्श लेने में असुविधा ना हो।आरबीसी 6-4 के प्रकरणों में वारिस तक ज़रूर दें
उन्होंने समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को कहा कि एनएसएपी पोर्टल में प्रकरणों को पंजीकृत कर जिला कार्यालय से अप्रूवल की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। ।