नई दिल्ली:– बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। 25 अक्टूबर की दोपहर करीब 2:30 बजे उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। सूत्रों के मुताबिक, सतीश शाह पिछले कुछ समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से पीड़ित थे। अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा, फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा गया है।
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
74 वर्ष की उम्र में सतीश शाह का यूं अचानक जाना फिल्म जगत के लिए बड़ा झटका है। हाल ही में निर्देशक पीयूष पांडे के निधन से इंडस्ट्री शोक में थी, और अब एक और दिग्गज के जाने से मातम पसर गया है। फिल्म और टीवी जगत के कलाकार सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ से मिली अमर पहचान
सतीश शाह ने अपने लंबे अभिनय करियर में सैकड़ों किरदार निभाए, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में निभाए गए किरदार इंद्रवदन साराभाई से मिली। रत्ना पाठक शाह के साथ उनकी नोकझोंक और हास्य से भरी बातचीत ने उन्हें घर-घर का चहेता बना दिया। उनकी कॉमिक टाइमिंग इतनी शानदार थी कि शो के क्लिप्स आज भी इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल रहते हैं।
गुजरात से बॉलीवुड तक का सफर
सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने मुंबई के जेवियर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की और फिर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे से अभिनय की शिक्षा प्राप्त की। साल 1972 में उन्होंने डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी। कोविड महामारी के दौरान सतीश शाह भी संक्रमित हुए थे, लेकिन उस समय उन्होंने बीमारी को हरा दिया था।
फिल्मों में छोड़ी गहरी छाप
सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’, ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘जाने भी दो यारों’ जैसी क्लासिक फिल्मों में काम किया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और अभिनय क्षमता ने उन्हें इंडस्ट्री का कॉमेडी मास्टर बना दिया।
टीवी पर बनाए कई रिकॉर्ड
1984 में आए उनके सिटकॉम ‘ये जो है जिंदगी’ ने इतिहास रच दिया था। इस शो में सतीश शाह ने हर एपिसोड में अलग किरदार निभाया — यानी कुल 55 एपिसोड में 55 किरदार। बाद में उन्होंने ‘फिल्मी चक्कर’ और सुपरहिट ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में भी दर्शकों को खूब हंसाया।
‘मैं हूं ना’ के प्रोफेसर से लेकर ‘हम आपके हैं कौन’ तक
शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ में सतीश शाह का किरदार आज भी लोगों की यादों में ताजा है। वो कॉलेज के ऐसे प्रोफेसर बने थे जो बात करते वक्त सामने वाले पर थूक देते हैं — यह भूमिका उनके हास्य की गहराई दिखाती है। इसके अलावा उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘फना’, ‘रा.वन’, ‘हमशकल्स’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘गुलाम ए मुस्तफा’, ‘साजन चले ससुराल’ जैसी हिट फिल्मों में यादगार रोल निभाए।
हमेशा याद रहेंगे सतीश शाह
सतीश शाह सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि हंसी के प्रतीक थे। उन्होंने अभिनय को सहजता और हास्य के साथ जोड़ा और हर किरदार में जान डाल दी। उनका जाना भारतीय मनोरंजन जगत के लिए एक युग के अंत जैसा है।
फैंस और साथी कलाकार उन्हें हमेशा याद रखेंगे — उनकी मुस्कान, उनका अंदाज़ और उनकी कॉमिक टाइमिंग हमेशा जिंदा रहेगी।
 
		