रायपुर:- एलपीजी कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की कमी कर दी है। इसके अनुसार अब 1174 रुपये में बिकने वाली 14.2 किग्राम घरेलू गैस सिलिंडर 974 रुपये में मिलेगी। इसके साथ ही उज्जवला योजना वालों को गैस सिलिंडर 903 रुपये में मिलेगी। वहीं दूसरी ओर 19.2 किग्राम वाला व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमत 1900.50 रुपये हो गई है।एक सितंबर 2021को घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 956 रुपये दाम थे और व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमत 1858 रुपये थी। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में घरेलू गैस सिलिंडरों की कीमतों में थोड़ी और गिरावट आ सकती है।