नई दिल्ली:- कहावत है कि सिर्फ नाम ही काफी है और यह ऑटोमोबाइकल सेक्टर में कई कंपनियों की गाड़ियों पर फिट बैठती है। ऐसी ही एक गाड़ी है टोयोटा फॉर्च्यूनर, जिसका भारतीयों में जबरदस्त क्रेज है। हालांकि, यह महंगी एसयूवी है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से लेकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में आम लोगों के लिए यह एसयूवी उनकी बजट से काफी बाहर है। वैसे एक अच्छी खबर आ रही है कि निकट भविष्य में टोयोटा एक सस्ती फॉर्च्यूनर भी लॉन्च कर सकती है, जो कि लुक और फीचर्स में मौजूदा फॉर्च्यूनर जैसी ही होगी, लेकिन पावर के मामले में कमतर होगी।
हाल ही में टोयोटा ने इनोवेटिव इंटरनैशनल मल्टी पर्पज वीइकल नामक प्लैटफॉर्म को शोकेस किया है, जिसमें विविध और कस्टमाइजेबल आर्किटेक्चर हैं, जिनका इस्तेमाल कर अलग-अलग रेंज की एसयूवी बनाई जा सकती है। इन्हीं में से एक सस्ती टोयोटा फॉर्च्यूनर हो सकती है और भारत जैसे देशों में इस एसयूवी के क्रेज को भुनाने के वास्ते आने वाले समय में कंपनी किफायती फॉर्च्यूनर ला सकती है।
लुक और फीचर्स काफी जबरदस्त
आपको बता दें कि भारत में फिलहाल टोयोटा फॉर्च्यूनर को स्टैंडर्ड और जीआर-एस जैसे दो ट्रिम के अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया गया है। वाइट पर्ल, ब्लैक, ब्राउन, वाइट, ब्रोंज और सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध इस एसयूवी में 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। फॉर्च्यूनर में 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार फीचर्स, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डुअल जोन एसी, क्रूज कंट्रोल, 7 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट के साथ ही ईबीडी से लैस एबीएस जैसी खूबियां हैं।
पावरफुल इंजन
टोयोटा फॉर्च्यूनर को दो तरह के इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन 166 पीएस की पावर और 245 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन 204 पीएस की मैक्सिमम पावर और 500 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। डीजल इंजन को 4 व्हील ड्राइवट्रेन के साथ पेश किा गया है।