
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना झा सहित क्षेत्र की महिलाओं ब्रिगेड ने पहुंचकर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को उनके उत्कृष्ट कार्यों और महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य करने की प्रशंसा करते हुए महिलाओं ने निरीक्षक को बताया अपना भाई आगे उन्होंने कहा एक भाई का कर्तव्य हम सब बहनों के हितों की रक्षा करने का दायित्व है। बेहतर पूजन की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया।

वेहतर विजुअल पुलिसिंग प्रदान करने लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत करने बालको पुलिस थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने एक के बाद एक पहल की शुरुआत की और उसकी सफलता की प्रशंसा क्षेत्र में चारों तरफ फैल रही आगंतुक फरियादी कक्ष का निर्माण जिला के वरिष्ठ कानून विद न्यायधीशों जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित कर सम्मान करना तंबाकू मुक्त थाना परिसर की घोषणा व्यस्ततम चौक चौराहों में अस्थाई चौकियों का निर्माण थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों को सीसीटीवी कैमरे के मदद से सतत निगरानी रखना आवाजाही करने वाले अपराधिक गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों की सतत पड़ताल करते रहना थाना प्रभारी राकेश मिश्रा समस्त स्टाफ टीम द्वारा दिन रात प्रयास कर क्षेत्रीय अध्ययनरत बालक बालिकाओं वृद्धों महिलाओं निशक्त जनों महिला संगठनों जनप्रतिनिधियों की मन में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत कर हर दिन नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं

जिसकी प्रशंसा करते क्षेत्रीय शुभकामनाएं सफलता का आशीष प्रदान कर अंतर्मन से कर्तव्य परायणता में डटे रहने सतत उत्कृष्ट कार्य करते रहने आत्मसात करते रहते हैं। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष बालकों अर्चना झा रेणु प्रसाद मीना भैसारे, हेमलता निर्मलकर, ज्योति परिहार, मीठी, मालती वर्मा, रश्मि मानसर सहित क्षेत्र के सैकड़ों महिलाएं विधिक कानूनी सलाहकार रमाकांत दुबे मुकेश पांडेय साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हितानंद अग्रवाल, लोकेश्वर चौहान, गंगा भारद्वाजष बद्री किरण, पुलिस विभाग के आला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
