
कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर TV36 हिन्दुस्तान
सूरजपुर/ओड़गी : छ.ग. शासन के निर्देशानुसार जिला प्रषासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर के तत्वाधान् विकास खण्ड ओडगी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत करौंटी (बी) मे आज 07/01/2022 को छः दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ, मिनी स्टेडियम ग्राउंड में जिसमे खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। करमा, सुवा, नृत्य, सैला नृत्य, घासिया बाजा, लोक कला मंच के साथ प्रस्तुति व माध्यमिक शाला करौंटी (बी) के बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत के साथ प्रस्तुत किया गया। गीत सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
2021 विकासखण्ड ओड़गी आयोजन 26 एवं 07 दिसम्बर को मिनी स्टेडियम ग्राउंड करौटी (बी) में किया गया था।जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित फाइनल मैच खोपा और कपसारा के बीच खेला गया जिसमें खोपा विजय प्राप्त की और कपसारा उप विजेता रहा।कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य रूप से संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा मुख्यअतिथि हनी बाबा, जिला पंचायत अध्यक्ष पति शिव भजन मरावी,ओड़गी ब्लॉक अध्यक्ष मनिहारी लाल पैकरा, उपाध्यक्ष शिवबालक यादव, जिला पंचायत सदस्य अनीता चेरवा, जनपद पंचायत सदस्य इंद्रावती राजवाड़े, सरपंच ग्राम पंचायत करौटी (बी) श्रीमती शीतला पैकरा, उपसरपंच श्री राम प्रजापति, श्याम गुप्ता शिवरतन गुप्ता, सुखदेव(लहरू) राजवाड़े, नंदकेश्वर राजवाड़े, ओमप्रकाश राजवाड़े, बलराम अध्यक्ष, ललन राम राजवाड़े, बुधराम राजवाड़े, नागेंद्र मिश्रा, प्रेम राम रजवाड़े, ब्रिज लाल राजवाड़े, कौशल प्रजापति पत्रकार, व चंद्रप्रताप गुर्जर, उपस्थित रहे।