*यूपी:-* भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, असम, पश्चिम मेघालय, त्रिपुरा, कोंकण एवं गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में गर्म और ऊमस भरा मौसम रहने वाला है.आईएमडी के मुताबिक, गंगायी पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तरी प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हीटवेव चलने वाली है. पूर्वी मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ने की वजह से रातें गर्म रहने वाली हैं. पटना में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बिहार के कई शहरों में लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है.मौसम विभाग ने बताया है कि देश के 13 राज्यों में तापमान लगातार 40 डिग्री के पार चला गया है. 23 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में हीटवेव चलने वाली है. ऐसा ही वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर जैसे पूर्वी जिलों में दिखेगा.दिल्ली-एनसीआर में आज तेज हवाएं चल सकती हैं. दिन के समय अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. राजधानी में दिन में बादल छाए रह सकते हैं. राजस्थान कई जिलों में बारिश होने की वजह से मौसम बदला हुआ है. राजस्थान के 10 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.आईएमडी ने बताया है कि विदर्भ, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय में तूफान और तेज हवाएं चल सकती हैं. पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तरी कर्नाटक में बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने वाली हैं.स्काईमेट वेदर के मुताबिक, 22 से 26 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. आज उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा में गरज, बिजली और तेज हवाओं 30-40 किमी प्रति घंटे के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है.23 से 26 अप्रैल के बीच मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में और उत्तरी कोंकण और गोवा में हल्की बारिश संभव है. 23 से 24 अप्रैल के बीच केरल और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है.