रायपुर/कोरबा:- कोरबा पूर्व उपमुख्यमंत्री कि परिवार में हुए तिहरे हत्याकांड की गुत्थी महज कुछ घंटों में सुलझा लेने पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अवस्थी कोरबा एसपी अभिषेक मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर समेत समूचे कोरबा पुलिस की जमकर तारीफ की है उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कोरबा पुलिस को मेंशन करते हुए यह ट्वीट किया है।
विगत 21 अप्रैल की सुबह भैसमा के पूर्व विधायक के पुत्र हरीश कवर पत्नी व पांच वर्षीय अवैध पुत्री की धारदार हथियार से निर्ममता से हत्या कर दी गई ,सूचना पाकर खुद एसपी एडिशनल एसपी घटनास्थल पर पहुंचे बारीकी से मूल्यांकन किया, आरोपियों की धरपकड़ के लिए फौरन 10 टीमें गठित कर उन्हें अलग-अलग उन्हें संभावित जगहों के लिए रवाना किया ,पूरे कवायत का नतीजा यह रहा कि इस तिहरे हत्या के बारह घंटे के अंदर पुलिस ने सभी छह आरोपियों को पेस करते हुए कत्ल की पूरी वजह का खुलासा दिया। कोरबा पुलिस के इस त्वरित जांच व अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ प्रदेश भर में लोगों का पुलिस पर भरोसा साबित हुआ है वही अपराधियों के हौसले भी पस्त हुए हैं।