जयपुर, 9 मार्च । राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी राज्य बजट में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी है।
श्री डोटासरा ने कहा कि कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए अभूतपूर्व निर्णय लेने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर श्री बघेल ने राज्य बजट में कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करके कांग्रेस की न्यायोचित नीति को आगे बढ़ाने का काम किया है, उन्हें बहुत बधाई।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को बजट के दौरान पुरानी पेंशन को बहाल करने का ऐलान किया। राज्य बजट में एक जनवरी 2004 और इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की गई। इसी के साथ राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य बन गया है, जिसने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का ऐलान किया।