रीवा। कांग्रेस की पहली सूची में आ सकता है महापौरों का नाम
जबलपुर केंट विधानसभा से महापौर जगत बहादुर सिंह लड़ सकते है चुनाव।
रीवा सीट पर भी इसी तरह के समीकरण,रीवा महापौर अभय मिश्रा बाबा को मिल सकता है टिकिट।
कांग्रेस की पहली सूची में दोनों के नाम शामिल होने की सूचना।
