*कोरबा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री जयसिंह अग्रवाल पीछे चल रहे हैं। यहां रुझानों में बीजेपी के लखनलाल देवांगन बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं रामपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी ननकीराम कंवर पीछे चल रहे हैं और कांग्रेस के फूल सिंह राठिया आगे चल रहे हैं।जिले के कोरबा, कटघोरा, पाली तानाखार और रामपुर विधानसभा सीट के लिए पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। इसमें सरकारी कर्मचारियों समेत दिव्यांग और बुजुर्गों के वोट भी शामिल हैं। आईटी कॉलेज मतगणना केंद्र में वोटों की गिनती की जा रही है।सुबह 7 बजे स्ट्रॉन्ग रूम को खोला गया। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।