डोनेट फॉर देश’ कैंपेन के तहत लोगों से 138, 1,380 या 13,800 रुपये दान करने को कहा गया है. दावा है कि इकट्ठा हुए पैसों का इस्तेमाल बेहतर भारत के उनके विज़न को पूरा करने इस्तेमाल किए जाएंगे. 16 दिसंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता KC वेणुगोपाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस कैंपेन की घोषणा की. ‘138’ नंबर क्यों चुना, उसकी वजह भी बताया
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट के जरिए कैंपेन की पूरी जानकारी शेयर की है. लिखा है,