नई दिल्ली:- अब तक सामने आए अधिकतकर एग्ज़िट पोल के अनुमान, सत्ताधारी बीआरएस और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की उम्मीदों के ख़िलाफ़ नज़र आ रहे हैं.
यहां कांग्रेस दूसरों से आगे दिख रही है.
एबीपी न्यूज़-सी वोटर एग्ज़िट पोल के अनुसार बीआरएस को 38 से 54, कांग्रेस को 49 से 65, बीजेपी को 5 से 13 और दूसरी पार्टियों को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं.
न्यूज़ 24 टुडे चाणक्य के एग्ज़िट पोल में भी कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. यहां बीआरएस को 24 से 42 बीजेपी को 2 से 12, कांग्रेस को 62 से 80 और अन्य पार्टियों को 5 से 11 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
इंडिया टीवी के एग्ज़िट पोल के अनुसार, तेलंगाना की 119 सीटों में से बीआरएस को 31-47, कांग्रेस को 63 से 79, बीजेपी को 2 से 4 और एआईएमआईएम को 5 से 7 सीटें मिल सकती हैं.
टाइम्स नाउ ईटीजी के पोल में अनुमान लगाया गया है कि यहां कांग्रेस को 60 से 70 सीटें मिल सकती हैं, बीआरएस को 37 से 45, बीजेपी को 6 से 8 और एआईएमआईएम को 5 से 7 सीटें मिल सकती हैं.
