)अलवर : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को अलवर के मिनी सचिवालय के बाहर आयोजित धरने में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आजादी, महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को लेकर एक और लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं. ऐसे में अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ईंट का जबाव पत्थर देने के लिए तैयार रहना पड़ेगा. यह धरना जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बिजली और पानी की समस्याओं को लेकर आयोजित किया गया था.
धरना स्थल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी आजादी, गरीबों, मजदूरों और महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ी है. आजादी कांग्रेस के खून और डीएनए में है. देश में जिस तरह के हालात पैदा हो रहे हैं, वैसे में अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक और लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा. इसका कारण है कि जनता का कांग्रेस पर विश्वास है. चुनाव में लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया है. इस कारण उनके हितों की लड़ाई लड़ना कांग्रेस का दायित्व है
.केंद्र व राज्य सरकार को घेरा : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार के सभी इंजन फेल हो गए हैं. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में राजस्थान की जनता से बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है.पीएम मोदी कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात कर रहे थे, लेकिन देश में सैनिक शहीद हो रहे हैं. अग्निवीर जैसी योजना लेकर आए, जिसमें युवाओं और सैनिकों के सम्मान का ध्यान नहीं रखा गया. अलवर में भी एक अग्निवीर शहीद हो गया, उसके परिवार का हाल किसी से छुपा नहीं है. अग्निवीरों को सरहद पर भेजा रहा है, लेकिन उनके परिवार और मान सम्मान की चिंता नहीं है.
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा और रक्षा को लेकर जो कार्य किए हैं, वो बेहद घातक हैं. जितेंद्र सिंह ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, रूस समेत अन्य पड़ोसी अब भारत से दूर होते जा रहे हैं. चीन भारत के पड़ोसी देशों में घुसपैठ कर रहा है. उन्होंने राजस्थान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यहां अफसर सरकार चला रहे हैं. खुद मंत्री व मुख्यमंत्री को पता नहीं है कि उनके विभाग में क्या चल रहा है. विधानसभा में मंत्री जबाव नहीं दे पा रहे हैं.अब धरने से नहीं चलेगा काम : धरना स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह सरकार शांतिपूर्ण धरनों से डरने वाली नहीं है. इसके लिए अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घेराव की रणनीति अपनानी होगी. उन्होंने कहा कि ये सरकार बातों से नहीं, लातों से मानने वाली है. इस कारण संघर्ष की राह चुननी होगी
उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार को संविधान विरोधी, संविधान को कमजोर करने और संविधान को तोड़ने वाली सरकार करार दिया. इसलिए जहां भी जनता पर अत्याचार हो कांग्रेस का कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ने को तैयार रहे. जूली ने राज्य की भजनलाल सरकार पर गरीब विरोधी होने और उनके हितों के खिलाफ कार्य करने का आरोप भी लगाया.