रायपुर:- उत्तराखंड सरकार राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तलाशने के लिए कांक्लेव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट करवा रही है. जिसमें बड़ी संख्या में उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर एमओयू साइन किए जा रहे हैं. वहीं अब इस पर विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर काम में ढिलाई बरतने और उनके क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. अनुपमा रावत ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज लिख करअपनी विधानसभा क्षेत्र के लालढांग में ‘स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेन्ट कोर्पोरेसन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड स्थापित करने की मांग की है।
