नईदिल्ली:- देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और हर दिन लाखों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। रविवार को देश में कोरोना के 2.61 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जो अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इसकी दवा रेमडेसिविर की चोरी की भी खबरें सामने आ रही हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी आज एक बैठक करेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राहुल गांधी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बंगाल की अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि सरकार जल्द ही रेमडेसिविर इंजेक्शन का प्रोडक्शन बढ़ाएगी और इसकी कीमत को कम करने की कोशिश करेगी। अब हर दिन 1.5 लाख वायल तैयार किए जा रहे हैं और अगले 15-20 दिनों में इस क्षमता को बढ़ाकर 3 लाख वायल कर दिया जाएगा। भारत सरकार ने सभी राज्यो में 162 ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि इससे ऑक्सीजन की क्षमता में 154.19 मीट्रिक टन की वृद्धि होगी। इनमें से 33 संयंत्र पहले ही लगाए जा चुके हैं। जिसमें पांच मध्यप्रदेश में, चार हिमाचल प्रदेश में, तीन-तीन चंडीगढ़, गुजरात, उत्तराखंड में, दो-दो बिहार और कर्नाटक और तमिलनाडु में, वहीं एक आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, पंजाब और उत्तर प्रदेश में लगाया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियों को रद्द करने का फैसला लिया है। वहीं बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दूसरे राजनेताओं से अपील है कि इस पर विचार किया जा सकता है। पश्चिम बंगाल ने राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चार सदस्यों की एक टास्क फोर्स का गठन किया है। निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में कोविड 19 के मरीजों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता को लेकर इस टास्क फोर्स का गठन किया गया है। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याम विभाग के सचिव संजय बंसल इस टास्क फोर्स की अध्यक्षता करेंगे।