भोपाल: मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना कल यानी 3 दिसंबर को होगा। मतगणना को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की धड़कनें तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस ने प्रत्याशियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक किसी भी प्रकार के प्रश्न और शिकायतें हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं। इस संबंध में कांग्रेस ने पत्र भी जारी किया है। कांग्रेस ने अपने पत्र में कहा कि सभी को अग्रिम बधाई। श्री कमलनाथ जी के मार्गदर्शन में दिनांक 03.12.2023 को पीसीसी भोपाल में वॉर रूम स्थापित किया गया है। किसी भी प्रकार के प्रश्न और आपकी शिकायत के निवारण हेतु दिनांक 03.12.2023 को सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक एक कानूनी विशेषज्ञों की टीम कमलनाथ जी की उपस्थिति में उपलब्ध रहेगी। अतः किसी भी प्रकार की शिकायत और समस्या के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें ।
