जशपुर:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार राहत मे सहयोग प्रदान करने हेतु 5 सदस्यीय जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का स्थापना किया गया है।जिसके लिये बाकायदा नम्बर भी जारी किया गया। जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने जिला के साथ ही ब्लाक स्तरीय कंट्रोल रूम भी कांग्रेस ने बनाया है।जिसमें जिले के समस्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गण एवं नगर अध्यक्ष गठित कंट्रोल रूम के सदस्य स्थानीय जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोविड 19 से पीड़ितों/चिकित्सा/स्वास्थ्य (अस्पताल, टेस्टिंग, टीका, बेंड/आक्सीजन) व्यवस्था तथा जरुरतमंदो को भोजन एवं राज्य मे फंसे हुये स्थानीय नागरिक गाव के क्वारंटीन सेन्टर से संबंधित सहयोग प्रदान करेंगे। किसी भी तरह की कोविड की समस्याओं के लिए इन सदस्यों से इनके मोबाइल पर सम्पर्क किया जा सकता है
जिलास्तरीय 5 सदस्यीय कंट्रोल रूम
(1) श्री मनोज सागर यादव अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मोबाइल न – 9406040014
(2) श्री महेश त्रिपाठी महामंत्री जिला कांग्रेस ग्रामीण मोबाइल न 9981935555
(3) श्री प्रेम शंकर यादव निज सहायक (विधायक श्री ud minj) मोबाइल 9406028670
(4) श्री संतोष यादव निज सहायक ( विधायक श्री ud minj)मोबाइल न 7489895555
(5) श्री प्रदीप एक्का महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण मोबाइल 9340399377
ब्लाक कंट्रोल रूम के सदस्यगण
पत्थलगांव मोहिनीस साहू Ph-8839740178
कांसाबेल हंसराज अग्रवाल Ph 9977810010
फरसाबहार अयोध्या सिंह Ph 9131381920
दुलदुला अरविन्द साय Ph 968520030 ,राकेश भगत Ph-9691147883
बगीचा नासिर अली Ph 6266324890
जशपुर मनमोहन भगत Ph 9131085988, सहस्त्रांशु पाठक 9407950777
कोतबा – बागबहार वीरेन्द्र एक्का Ph 9406217890