नई दिल्ली:- बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और NCP नेता अजित पवार सहित अन्य नेताओं के साथ बैठक की।
सूत्रों के हवाले से सीट शेयरिंग को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
तय फॉर्मूले के तहत: ????
▪️ महाराष्ट्र की 48 सीटों में 32 से ज्यादा पर बीजेपी चुनाव लड़ सकती है।
▪️ 10 सीटें शिवसेना शिंदे गुट, दो से लेकर तीन सीटें NCP अजित पवार गुट के खाते में आ सकती हैं।
▪️ अजित खेमे को बारामती, रायगढ़, शिरूर या मावल में से 2 या 3 सीटें मिलने की संभावना है।
▪️ बाकी की बची 4 सीटों पर भी शिवसेना और NCP के ही उम्मीदवार के उतरने की उम्मीद है। हालांकि, इन उम्मीदवारों को बीजेपी के ही निशान पर चुनाव लड़ाया जाएगा।
▪️ अमित शाह ने देर रात एकनाथ शिंदे और अजित पवार को सलाह दी कि जब आप सीटें मांग रहे हो तो आक्रामक मत बनो, तर्कसंगत बनो, वाजिब रूप से सीटें मांगिए।