पत्थलगांव:- आज बाबा साहेब अम्बेडकर के जन्मजयंती पर वर्चुअल के जरिये स्कूली बच्चों संग मुस्कान पब्लिक स्कूल पत्थलगांव के प्राचार्य फातमा सोगरा ने जन्मजयंती समारोह आयोजित कर बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य फातमा सोगरा ने बच्चों सम्बोधित करते हुए कहा भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी भारतीय संविधान के निर्माता हैं जिन्होंने भारतीय नारी व समूह गरीब समाज को समानता का अधिकार दिला कर जीने की कला सिखाई आज पूरा भारत देश उन्ही के बताए गए रास्ते पर चल रही है। प्राचार्या सोगरा ने आगे कहा बाबासाहेब अम्बेडकर का सामाजिक, आर्थिक और वैधानिक दृष्टिकोण, एक सर्वसमावेशी समाज के निर्माण और उत्तम राष्ट्र संचालन की दिशा में सदैव हमारा मार्गदर्शन करता है। भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर मुस्कान पब्लिक स्कूल की तरफ से सादर नमन करते हैं ।वहीं इस अवसर पर स्कूल संचालक अमित नागवाल ने भी बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शौर्य अग्रवाल, इरुम अमजद , प्रजना अग्रवाल, तान्या गर्ग इन बच्चों की अहम भूमिका रही इस कार्यक्रम में।