कोरबा, 3 अप्रैल। बालको नगर स्थित राम मंदिर के समीप की डामर रोड पूरी तरीके से टूट गई थी । कई बार बालको प्रबंधन एवं नगर निगम से उक्त रोड बनवाने के लिए आग्रह किया गया । बालको प्रबंधन के सहयोग से आज उक्त रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।

राम मंदिर के सामने से डामर रोड बनाने का कार्य शुरू हुआ शुभारंभ अवसर पर राम मंदिर बालको सेवा समाज के अध्यक्ष हितानंद अग्रवाल, सचिव सुधीर शर्मा,सदस्य लग्नेश सिंग,पार्षद लुकेश्वर चौहान ,ठेकेदार कर्मचारी एवं मोहल्ले वासी उपस्थित थे। रोड निर्माण होने के उपरांत भक्त गणों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी । इस कार्य के लिए राम मंदिर समिति के अध्यक्ष हितानंद अग्रवाल ने बालको प्रबंधन को धन्यवाद दिया ।