नई दिल्ली:– अश्वगंधा एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है जिसका इस्तेमाल सदियों से कई इलाज में किया जाता रहा है. अगर आप अश्वगंधा का रोजाना सेवन करते हैं, तो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. अश्वगंधा में विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन डी, विटामिन ई, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फोरस और जिंक समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन
अश्वगंधा खाने के फायदे-
स्ट्रेस-
अश्वगंधा में एडाप्टोजेनिक गुण होते हैं, जो स्ट्रेस और चिंता को कम करने में मदद कर सकते हैं. आज के समय में स्ट्रेस की समस्या काफी देखी जाती है.
नींद-
अश्वगंधा का सेवन करने से नींद की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है और अनिद्रा की समस्या कम हो सकती है. अगर आप आप नींद न आने की समस्या से परेशान रहते हैं, तो दूध में अश्वगंधा के पाउडर को मिलाकर पी सकते हैं.
इम्यूनिटी-
अश्वगंधा में एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मददगार है.
मस्तिष्क स्वास्थ्य-
अश्वगंधा में मौजूद पोषक तत्व मस्तिष्क स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं और मेमोरी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
मांसपेशियों-
अश्वगंधा का सेवन करने से मांसपेशियों की ताकत और लचीलापन बढ़ सकता है. इसे आप पानी और दूध दोनों चीज में मिलाकर पी सकते हैं.