वनविभाग और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई….रायपुर में बेशकीमती खैर लकड़ी की तस्करी कर ले जाये जा रहा कंटेनर जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार.. पंजाब के पटियाला निवासी कंटेनर ड्राइवर कृष्ण सिंह गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी….जब्त कंटेनर में उड़ीसा से हिमाचल प्रदेश ले जाई जा रही थी खैर की लकड़ी….वन विभाग को मिली सूचना के बाद देर रात सायबर सेल की टीम ने रिंगरोड 3 पर दबोचा….

जब्त खैर की लकड़ी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए…. भारतीय वन अधिनियम की धारा 40 और 41 के तहत मामला दर्ज….मंदिर हसौद थाना इलाके का मामला….पुलिस आज देर शामतक कर सकती है पुरे मामले का खुलासा.