
रिपोटर:सूरज साहू Tv36 hindushtan
पथरिया – थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब बिकी हेतू परिवहन करने वालो के ऊपर कार्यवाही पुलिस अधिक्षक मुंगेली चंद्रमोहन सिंह के द्वारा थाना पथरिया क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से चल रहे जुआ सट्टा आबकारी की कार्यवाही हेतू दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) पथरिया,नवनीत पाटील के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 08.05.2022 पर थाना प्रभारी सी.एम.मालाकार एवं हमराह स्टाप द्वारा पथरिया पानी टंकी शराब निकी करने हेतू ले जाते रास्ते में तत्काल घेराबंदी कर पानी टंकी चौक सरगांव रोड पथरिया के पास आरोपी भीमा मल्होत्रा पिता नरेश मल्होत्रा उम्र 20 वर्ष साकिन गंगद्वारी थाना पथरिया को पकड़े जिसके कब्जे से 50 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 4000 रूपये व एक मो.सा. कीमती 25000 जुमला रकम 34 ( 2 ) 59 क को मुखबीर की सूचना प्राप्त होने चौक तिराहा में अवैध रूप से 29000 रूपये को गवाहों के आबकारी अधिनियम के तहत समक्ष वजह सबूत में जप्त किया गया है,आरोपी को धारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सी.एम. मालाकार,प्र.आर .347 चन्द्र कुमार ध्रुव , आर . 192 रवि डाहिरे,आर .110 विरेन्द्र खुंटे , आर .180 हलिश गेंदले का सराहनीय योगदान रहा है ।